'इवेंटबाजी' और कोरोना टीके का निर्यात बंद करें सरकार, जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएं वैक्सीन: कांग्रेस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 12, 2021

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि सरकार को ‘इवेंटबाजी’ और कोविड रोधी टीके का निर्यात बंद कर सभी जरूरतमंद लोगों के लिए टीके की व्यवस्था करनी चाहिए। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी लोगों को कोविड रोधी टीका लगाने की पैरवी करते हुए कहा कि यह देश की जरूरत है क्योंकि सुरक्षित जीवन हर नागरिक का अधिकार है। उन्होंने पार्टी की ओर से ‘स्पीकअप फॉर वैक्सीन्स फॉर ऑल’ हैशटैग से चलाए गए सोशल मीडिया अभियान के तहत यह टिप्पणी की। कांग्रेस ने सभी नागरिकों को टीका लगाए जाने की मांग करते हुए यह अभियान चलाया है। 

इसे भी पढ़ें: टीके की आपूर्ति, वितरण में अपनी विफलता को छिपाने की कोशिश कर रही है सरकार: चिदंबरम 

राहुल गांधी ने इस अभियान के तहत एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘मोदी जी, आपने कहा था कि कोरोना संकट के खिलाफ लड़ाई तीन हफ्ते में जीतनी है। आपने घंटी बजवा दी, थाली बजवा दी, मोबाइल फोन लाइट जलवा दी, लेकिन कोरोना संकट आगे बढ़ता गया। अब दूसरी लहर है, लाखों लोग कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार हो रहे हैं।’’ उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘‘आप इवेंटबाजी बंद करिए। जिसको भी टीके की जरूरत है उसे टीका दिलवाइए। टीके का निर्यात बंद करिए। गरीब लोगों को सीधी आर्थिक मदद करिए।’’

इससे पहले, कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘कोरोना रोधी टीका देश की जरूरत है। आपको इसके लिए अपनी आवाज उठानी चाहिए। सुरक्षित जीवन हर किसी का अधिकार है।’’ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने इस अभियान के तहत ट्वीट किया, ‘‘....क्योंकि सबके लिए टीका जुमला न बन... क्योंकि सरकार इवेंट से ज्यादा जनता पर ध्यान दे.... क्योंकि सबको जानने का हक है कि पीएम केयर के नाम पर इकट्ठा फंड कहां खर्च हो रहा है... क्योंकि टीका बाहर भेजने की बजाय, सरकार हर भारतीय को टीका देने पर ध्यान केंद्रित करे।’’ 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने कलिम्पोंग में कहा, गोरखा समुदाय पर नहीं पड़ेगा NRC का कोई असर 

कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस अभियान के तहत सरकार से सबके लिए कोरोना रोधी टीका उपलब्ध कराने की मांग की। गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,68,912 नए मामले सामने आने के साथ ही सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,35,27,717 हो गए। संक्रमण के कारण 904 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,70,179 हो चुकी है।

प्रमुख खबरें

मालीवाल हमला मामले में भाजपा ने AAP को Anti-Woman Party करार दिया

Google Pay: बिना डेबिट कार्ड के करें यूपीआई पिन को अपडेट, अब जानें कैसे!

Orissa में लोगों ने बदलाव की उठाई माँग, प्रदेश में BJP की सरकार बनाने का किया दावा

Puri LokSabha Seat पर BJP ने Sambit Patra को फिर बनाया उम्मीदवार, अबकी बार जीत का जताया भरोसा