फिल्मों की कमाई को अर्थव्यवस्था से जोड़ने पर कांग्रेस ने साधा रविशंकर प्रसाद पर निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2019

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के उस बयान के लिए उनकी खिंचाई की, जिसमें उन्हों‍ने भारतीय अर्थव्यवस्था की सेहत को तीन बॉलीवुड फिल्मों की कमाई के साथ जोड़ा था और कहा कि यहां तक कि चीन भी अपनी अर्थव्यवस्था को बिजली, कर्ज और माल ढुलाई जैसे मापदंडों पर मापता है।

इसे भी पढ़ें: कानून मंत्री ने मंदी को फिल्मों की कमाई से जोड़ा, बोले- 1 दिन में 120 करोड़ कैसे कमा रहीं फिल्में

प्रसाद ने कहा था कि अक्टूबर में रिलीज हुई तीन बॉलीवुड फिल्मों की कमाई बताती है कि अर्थव्यवस्था बेहतर हालत में है। रमेश ने ट्वीट कर उनके इस बयान पर कटाक्ष किया। इसबीच माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी प्रसाद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोगों के कष्ट का मजाक बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।

प्रमुख खबरें

America के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और Saudi Arabia के क्राउन प्रिंस ने सुरक्षा समझौते को लेकर की चर्चा

Sukant Kadam, Tarun और Suhas ने पेरिस पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई किया

Mutual fund ने 2024 में शेयरों में 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया : Tradejini

जनवरी - मार्च में Nayara Energy की पेट्रोल बिक्री 48 प्रतिशत बढ़ी, निर्यात घटा