Women's Reservation पर सरकार को बेनकाब करने के लिए कांग्रेस 21 शहरों में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2023

कांग्रेस सोमवार को देश के 21 शहरों में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेगी, जिसमें 21 महिला नेता महिला आरक्षण के मुद्दे पर ‘‘केंद्र सरकार को बेनकाब’’ करेंगी। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस के नेताओं ने बताया कि सांसद रजनी पाटिल अहमदाबाद में, तो महिला कांग्रेस प्रमुख नेट्टा डिसूजा हैदराबाद में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेंगी। पार्टी के नेताओं के मुताबिक, रंजीत रंजन भुवनेश्वर में, अलका लांबा जयपुर में, अमी याग्निक मुंबई में, रागिनी नायक रांची में और शमा मोहम्मद श्रीनगर में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेंगी।

कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि 21 महिला नेता 21 शहरों में ‘प्रेस कॉन्फ्रेंस’ करेंगी। खेड़ा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘(प्रेस कॉन्फ्रेंस का) एजेंडा-महिला आरक्षण के नाम पर मोदी सरकार के धोखे को उजागर करना है।

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप