लल्लू की रिहाई के लिए मेरठ जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया मौन धरना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2020

मेरठ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए मेरठ जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टाउन हॉल स्थित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सम्मुख शनिवार को मौन धरना दिया। धरने की अगुवाई कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीब विरोधी मानसिकता और राजनीतिक कायरता का परिचय दे रहे हैं।’’ उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘हमें न्यायपालिका पर भरोसा है। मजदूरों, गरीबों और वंचितों के साथी अजय कुमार लल्लू जी को न्याय अवश्य मिलेगा।’’ काजला ने कहा, ‘‘भाजपा ने देशभक्ति की ऐसी नई परिईजाद की कि जिन्होंने देश के लिये अपना खून बहाया, वे देशद्रोही हो गये औऱ जो देश की आजादी के समय अंग्रेजों के साथ खड़े थे, वे आज देश भक्ति की चादर में छुप देश भक्त होने का दावा कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि लल्लू की रिहाई के लिए राज्य भर में मौन विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश अध्यक्ष गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों की सेवा करने के अपराध में लखनऊ जिला कारावास में 20 मई से कैद हैं।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में तनाव? कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री से मुलाकात


इस मौके पर स्थानीय कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार करने के खिलाफ सेवा सत्याग्रह चला रही है, जिसके तहत पिछले सात दिन में 25 लाख जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया है। हम एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार राजनीतिक द्वेष और गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दे रही है।’’ लल्लू को 20 मई को गिरफ्तार किया गया था।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग