सत्ता में आए तो व्यापमं घोटाले के लिए करेंगे ''जन आयोग'' का गठन: कमलनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2018

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अगर सत्ता में आयी, तो पार्टी भाजपा के शासन काल में प्रदेश में हुई व्यापमं घोटाले जैसी गड़बड़ियों की जांच के लिये एक गैर राजनीतिक ‘जन आयोग’ का गठन करेगी। व्यापमं घोटाले पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में नाथ ने यहां कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में आने के बाद भाजपा शासनकाल में व्यापमं घोटाले जैसी गड़बड़ियों की जांच कर सत्य जनता के सामने लाने के लिये एक गैर राजनीतिक, जन आयोग का गठन करेगी।’

इसके साथ ही नाथ ने प्रदेश सरकार से मांग की कि व्यापमं द्वारा उम्मीदवारों से ली गई फीस वापस लौटाई जाये। उन्होंने कहा, ‘व्यापमं द्वारा पिछले 10 साल में 15 लाख परीक्षार्थियों से ली गई फीस वापस लौटाई जानी चाहिये।’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के लिये केन्द्र सरकार की आलोचना की और प्रदेश सरकार से मांग की कि डीजल और पेट्रोल पर क्रमश: तीन और पांच रुपये वैट कर घटाकर लोगों को राहत दी जानी चाहिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद अभ्यर्थियों को फीस वापस लौटाई जायेगी तथा डीजल और पेट्रोल पर वैट कर कम किया जायेगा।

प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए नाथ ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव के तीन माह पहले राहत की अनेक घोषणा कर मुख्यमंत्री लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वह बिना किसी बजट प्रावधान के लोगों को राहत देने का वादा कर रहे हैं।’ उन्होंने सवाल किया, ‘मुख्यमंत्री ने पिछले 10 साल में लोगों को बिजली के बिलों में राहत क्यों नहीं दी?’ इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश में की जा रही ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को सरकारी खर्च पर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का एक राजनीतिक कार्यक्रम है।

एक सवाल के जवाब में नाथ ने कहा कि राजनीतिक दल आज चुनाव आयोग से मिले और अपनी ओर से अलग-अलग शिकायतें भी कीं, लेकिन हैरानी की बात है कि एक राजनीतिक दल होने के बावजूद भाजपा को चुनाव प्रक्रिया से कोई शिकायत नहीं है।

प्रमुख खबरें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं