कनॉट प्लेस के खादी स्टोर ने रचा इतिहास, एक दिन में हुई 1.25 करोड़ रुपये बिक्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2018

नयी दिल्ली। खादी इंडिया के कनॉट प्लेस के मशहूर स्टोर में एक दिन की बिक्री 1.25 करोड़ रुपये की रही। यह पिछले वर्ष की इसी दिन की तुलना में 276 प्रतिशत अधिक है। पिछले वर्ष 13 अक्टूबर को इस स्टोर की बिक्री 33.26 लाख रुपये थी। खादी ग्राम उद्योग आयोग (केवीआईसी) ने रविवार को बताया कि उसके कनॉट प्लेस स्थित इस स्टोर में शनिवार को 1,25,25,671 रुपये की बिक्री हुयी।

शनिवार को इस स्टोर में कुल 11,705 लोग आये और कुल 2341 बिल काटे गये। हर बिल पर औसतन 5,350 रुपये की खरीदारी की गयी। इस उपलब्धि से उत्साहित एमएसएमई मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि केवीआईसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरे करने की दिशा में सराहनीय काम किया है और मुझे विश्वास है कि इससे सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना करने वालों की जबान बंद हो जायेगी। पिछले साल एक दिन की सर्वाधिक बिक्री 1,19,10,982 रुपये थी, जो 17 अक्टूबर को दर्ज की गयी थी।

 

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया