Maharashtra में 39 लोकसभा सीट पर एमवीए के घटक दलों के बीच बन गई है सहमति : Sharad Pawar

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2024

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच महाराष्ट्र में 39 लोकसभा सीट पर सहमति बन गयी है। उन्होंने कहा कि शेष पांच-छह सीट पर अभी और चर्चा की जाएगी।

महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीट है। पवार, छत्रपति साहू महाराज से मिलने के बाद कोल्हापुर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। राकांपा संस्थापक ने आगामी लोकसभा चुनाव में साहू महाराज को एमवीए से प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव किया है।

विपक्षी दलों के बीच सीट के बंटवारे की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘39 सीट पर सहमति बन गयी है। हम शेष पांच-छह सीट पर चर्चा करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उन्होंने साहू महाराज की उम्मीदवारी के बारे में घटक दलों-- शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस के साथ चर्चा नहीं की है। पवार ने कहा, ‘‘उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ते देखकर मुझे प्रसन्नता होगी। वह लंबे समय से सामाजिक कार्य कर रहे हैं...।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई