भारत का सामना करने के लिये प्रदर्शन में निरंतरता जरूरी : जो रूट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2025

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का मानना है कि पांच टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला में भारत के खिलाफ प्रदर्शन में निरंतरता रहनी जरूरी है क्योंकि इसके अलावा ऐसे कठिन प्रतिद्वंद्वी का सामना करने का कोई उपाय नहीं है।

भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 . 27 चक्र की शुरूआत इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से करेगी जिसका पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जायेगा। रूट ने स्काय स्पोटर्स से कहा ,‘‘ हम अपने हालात में अच्छा खेलते हैं लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में प्रदर्शन में निरंतरता जरूरी होगी। आपको बार बार मैच जीतने वाला प्रदर्शन करना होगा।’’

वर्ष 2017 से 2022 तक इंग्लैंड के कप्तान रहे रूट ने 64 में से 27 टेस्ट जीते हैं और वह इंग्लैंड के सबसे कामयाब टेस्ट कप्तान रहे हैं। उन्होंने 2021 के खराब दौर के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया जब टीम 17 में से एक ही टेस्ट जीत सकी और आस्ट्रेलिया में एशेज श्रृंखला हार गई। चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्होंने इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक 225 रन बनाये लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

रूट ने कहा ,‘ चैम्पियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन खराब रहा। हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल नहीं सके। लेकिन इस टीम में काफी प्रतिभा है। अब नये सिरे से शुरूआत करके उन्हीं बुलंदियों तक पहुंचने का समय है जहां हम 2015 से 2019 के बीच थे।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची