राजस्थान के मुख्यमंत्री को पद से हटाने की साजिश रची जा रही है : गहलोत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2025

कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बुधवार को दावा किया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने की साजिश रची जा रही है और कहा कि अगर भाजपा नेता सावधान नहीं रहे तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री रह चुके गहलोत ने जोधपुर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हटाने की साजिश रची जा रही है। राजस्थान और दिल्ली, दोनों जगह उनकी पार्टी के लोग इस काम में लगे हैं, लेकिन वह अनजान बने हुए हैं, जबकि हम बार-बार यह कह रहे हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि शर्मा अगर किसी ‘भ्रम’ में रहे तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। शर्मा सरकार के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में स्थिति गंभीर है।

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान में स्थिति गंभीर है और लोग पीड़ित हैं। अगर वे (राज्य की भाजपा सरकार) जन सुनवाई शुरू करेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि जनता क्या चाहती है।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘चापलूसों ने मुख्यमंत्री को घेर लिया है और लगातार उनकी सरकार को महान बताकर उनकी सराहना कर रहे हैं। हालांकि ऐसा करने वाले वास्तव में भ्रम में हैं और उन्हें गुमराह कर रहे हैं।’’

गहलोत ने भाजपा की निंदा करते हुए कहा कि वह बार-बार कांग्रेस के खिलाफ आपातकाल का मुद्दा उठा रही है। गहलोत ने कहा, ‘‘लेकिन इंदिरा गांधी की लहर (1980 में) में कांग्रेस भारी बहुमत से जीती थी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा आपातकाल का फायदा उठाना चाहती है, लेकिन वह सफल नहीं होगी।

प्रमुख खबरें

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी