खालसा पंथ को कमजोर करने की हो रही है साजिश: प्रकाश सिंह बादल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2022

अमृतसर|  शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता प्रकाश सिंह बादल ने रविवार को आरोप लगाया कि ‘खालसा पंथ’ को कमजोर करने के लिए कुटिल साजिशें रची जा रही हैं।

साथ ही उन्होंने सिख समुदाय से कहा कि वे फूट और आपसी अविश्वास पैदा करने के किसी भी प्रयास से सावधान रहें।

बादल पिछले महीने स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह सहित कथित बेअदबी के प्रयासों के विरोध में स्वर्ण मंदिर परिसर के मंजी साहिब दीवान हॉल में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने दावा किया कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के जरिए पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने की साजिशें रची जा रही हैं।

उन्होंने कहा, खालसा पंथ को कमजोर करने और इसकी अलग और अनूठी धार्मिक पहचान को कमजोर करने के लिए कुटिल साजिशें काम कर रही हैं। हमारे पवित्र गुरुधाम (सिख तीर्थ) और उनकी अनूठी धार्मिक विचारधारा को निशाना बनाया जा रहा है।

बादल ने कहा, कौम (सिख समुदाय) को शक्तिशाली एजेंसियों द्वारा समुदाय के भीतर मतभेद, फूट और आपसी अविश्वास पैदा करने के प्रयासों से बचना होगा।

प्रमुख खबरें

Canada पुलिस की एक गलती ने ले ली भारतीय दंपत्ति की जान, दुकान को लूट कर भाग रहे एक लुटेरे को पकड़ने के लिए दौड़ा दी रॉन्ग साइड में गाड़ी

Pride and Prejudice अभिनेत्री Rosamund Pike नाउ यू सी मी 3 के कलाकारों में शामिल हुईं

Delhi : कन्फर्म रेल टिकट उपलब्ध कराने के बहाने ठगने के तीन आरोपी गिरफ्तार

चुनाव से पहले नासिक में बड़ा उलटफेर, टिकट कटने से नाराज करंजकर का विद्रोह