कंटेंट क्रिएटर्स को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न करने की चेतावनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2025

राजस्थान के बारां जिला प्रशासन ने आगामी 11 नवंबर को होने वाले अंता विधानसभा उपचुनाव से पहले यूट्यूबरों और अन्य सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी है

प्रशासन ने यह कदम चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया है। अधिकारियों ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के पर्यवेक्षण में गठित मीडिया प्रकोष्ठ और मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर प्रसारित हो रही सामग्री की सक्रिय रूप से निगरानी कर रही है।

एमसीएमसी प्रभारी एवं सहायक निदेशक जनसंपर्क योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि हाल ही में यूट्यूबरों और अन्य कंटेंट क्रिएटर्सद्वारा सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट किए गए हैं जो दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित व्यक्तियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची