PoK पर 'आज़ाद कश्मीर' बयान से गरमाया विवाद, भारत-पाक मैच से पहले बढ़ी टेंशन

By Ankit Jaiswal | Oct 04, 2025

कराची। पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेट कप्तान सना मीर एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। महिला विश्व कप 2025 के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में कमेंट्री करते समय उन्होंने खिलाड़ी नतालिया परवेज़ को “आज़ाद कश्मीर” से होने का जिक्र किया, जिसे भारतीय दर्शकों और सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बना।

मीर ने कहा था कि नतालिया ज्यादातर क्रिकेट खेलने के लिए लाहौर आती हैं। उनके इस बयान पर भारतीय दर्शकों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और स्पष्ट किया कि नतालिया पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से आती हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर #PoK तेजी से ट्रेंड करने लगा और कई यूज़र्स ने मीर पर जानबूझकर राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया।

गुरुवार रात सना मीर ने सोशल मीडिया पर सफाई जारी करते हुए कहा कि उनका इरादा किसी तरह की राजनीतिक टिप्पणी करना नहीं था। उन्होंने बताया कि उनकी कमेंट्री के लिए वे ज्यादातर ESPNcricinfo से जानकारी जुटाती हैं और उसी पेज पर नतालिया का गृह क्षेत्र दर्ज था। मीर ने लिखा कि उनका मकसद केवल खिलाड़ियों की पृष्ठभूमि और उनके संघर्षों को उजागर करना था।

उन्होंने यह भी बताया कि कमेंट्री के दौरान वे अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले खिलाड़ियों की प्रेरक कहानियां साझा करती हैं और नतालिया का उदाहरण भी इसी क्रम का हिस्सा था।

यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध पहले से ही तनावपूर्ण हैं। अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय पुरुष टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने और ट्रॉफी व मेडल लेने से इनकार किया था।

अब रविवार, 5 अक्टूबर को महिला विश्व कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय महिला टीम भी पुरुष टीम की तरह पाकिस्तान के साथ औपचारिकता निभाने में संकोच कर सकती है।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?