Uttar Pradesh के नोएडा में सजायाफ्ता कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2024

उत्तर प्रदेश के नोएडा की लुक्सर जेल में एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। थाना ईकोटेक (प्रथम) के प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में 10 वर्ष कैद की सजा काट रहे 26 वर्षीय इमरान की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। पुलिस के मुताबिक, हकीकतनगर कस्बे के रहने वाले इमरान के खिलाफ वर्ष 2021 में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसे अदालत ने 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई थी। पुलिस ने बताया कि इमरान को पिछले वर्ष 26 मार्च को मुजफ्फरनगर कारागारसे नोएडा की लुक्सर कारागार में स्थानांतरित किया गया था।

प्रमुख खबरें

नायडू का दावा, भारत की सभ्यतागत शक्ति और युवा बल बनेगा विश्वगुरु, आरएसएस के प्रयासों की सराहना

मोहन भागवत बोले: भारत को सिर्फ महाशक्ति नहीं, विश्व गुरु बनने का समय आया

वोटर लिस्ट डाउनलोड: SIR प्रक्रिया जारी- ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें? जानें पूरी जानकारी

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय