सहकारी बैंक घोटाले 100 से अधिक खातों के जरिए 500 करोड़ रुपये की कर्ज धोखाधड़ी की गई : ईडी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 02, 2025

कांग्रेस के पूर्व सांसद कुलदीप राय शर्मा से जुड़े अंडमान और निकोबार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (एएनएससीबीएल) ऋण अनियमितता मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने पाया है कि 100 से अधिक खातों के माध्यम से 500 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण धोखाधड़ी से प्राप्त किया गया था।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘31 जुलाई और आज (एक अगस्त) द्वीपसमूह में ईडी द्वारा की गई यह पहली तलाशी कार्रवाई थी। तलाशी अभियान के दौरान, हमारे अधिकारियों ने ऐसे सबूत इकट्ठा किए जिनसे पता चला कि 100 से ज्यादा ऋण खातों के जरिए धोखाधड़ी से 500 करोड़ रुपये से अधिक की ऋण राशि प्राप्त की गई थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अधिकारियों ने कांग्रेस के एक पूर्व सांसद के घर समेत कई जगहों पर तलाशी ली और हमने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेजों की पहचान करके उन्हें बरामद किया है। हमारी जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची