कमजोर मांग के कारण मसालों की कीमतों में गिरावट, धनिया और हल्दी के दाम घटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2018

नयी दिल्ली। पर्याप्त स्टॉक के बीच फुटकर विक्रेताओं तथा स्टॉकिस्टों की मांग घटने से आज राष्ट्रीय राजधानी के थोक किराना बाजार में धनिया और हल्दी कीमतों में 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई। इसके अलावा वायदा बाजार के कमजोर रुख तथा उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने से भी कीमतों पर दबाव रहा।

धनिया और हल्दी के भाव 100-100 रुपये टूटकर क्रमश: 6,100-12,300 रुपये तथा 8,800-11,200 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गए। कारोबारियों ने कहा कि उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने तथा फुटकर विक्रेताओं तथा स्टॉकिस्टों की मांग घटने से धनिया और हल्दी कीमतों में गिरावट आई। 


आज बंद भाव (रुपये में) इस प्रकार रहे-

अजवाइन :प्रतिकिलो: 98 - 155, काली मिर्च :प्रतिकिलो: 360 - 520, सुपारी :किग्रा: 250 - 280, इलायची भूरी .. झुंडीवाली :किग्रा: 560 - 580 और इलायची भूरी .. कांचीकट :किग्रा: 610 - 900, इलायची छोटी..चित्तीदार: 925 - 1,100, इलायची :कलर रोबिन: 870 - 900, इलायची बोल्ड 950 - 975, इलायची एक्स्ट्रा बोल्ड 1,075 - 1,100, लौंग 540 - 610, चिरौंजी 550 - 670 रुपये, दालचीनी :किग्रा: 180 - 185 रुपये, धनिया :क्विन्टल: 6,100 - 12,300 रुपये, अमचूर :क्विन्टल: 8,000 - 24,000 रुपये, सौंठ :क्विन्टल: 15,200 - 18,200 रुपये, कलौंजी :क्विन्टल: 9,700 - 10,200 रुपये, जावित्री लाल :किग्रा: 980 - 1,330 रुपये, जावित्री पीला :किग्रा: 1,250 - 1,280 रुपये, मेथी :क्विन्टल: 7,500 - 18,500 रुपये, मखाना :किग्रा: 380 - 540 रुपये, जायफल 530 - 540 रुपये, पोस्तादाना (तुर्की) 450 रुपये, पोस्तादाना (चीन) 440 रुपये (किग्रा), लाल मिर्च :क्विन्टल: 6,200 - 14,200 रुपये, केसर ईरानी :प्रति ग्राम 50 - 60 रुपये (प्रति ग्राम), केसर कश्मीरी :प्रतिग्राम: 70 - 80 रुपये (प्रति ग्राम), सौंफ :क्विन्टल: 9,500 - 18,500 रुपये, हल्दी :क्विन्टल: 8,800 - 11,200 रुपये, इमली :क्विन्टल: 4,500 - 5,000 रुपये, इमली बिना बीज के :क्विन्टल: 9,000 - 10,000 रुपये, चाय :किग्रा: 80 - 285 रुपये, तरबूज गरी :किग्रा: 115 - 120 रुपये, जीरा नया सामान्य :क्विन्टल: 20,000 - 20,200 रुपये, जीरा नया बढ़िया किस्म :क्विन्टल: 22,700 - 23,200 रुपये।

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला