गुजरात में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 40 हजार के पार, 875 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 10, 2020

अहमदाबाद। गुजरात में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 875 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 40 हजार से अधिक हो गए। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 40,155 हो गए हैं। राज्य में बृहस्पतिवार शाम से कोविड-19 के 14 मरीजों की मौत हो गई है जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 2,024 हो गई है। इसमें कहा गया है कि 441 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 28,183 हो गई। विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में उपाचारधीन मामले 9,948 हैं और अभी तक कुल 4,49,349 जांच हुई हैं। वहीं अहमदाबाद में आज कोविड-19 के 165 नये मामले सामने आये जिससे जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 22,845 हो गए।

इसे भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 783 नए मामले सामने आए

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन 165 नये मामलों में से 153 मामले अहमदाबाद शहर में जबकि 12 मामले जिले के अन्य क्षेत्रों से सामने आये हैं। इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में पांच और मरीजों की मौत हो गई जिससे जिले में मृतक संख्या बढ़कर 1,511 हो गई। दिन में कुल 161 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया