कोरोना प्रोटोकॉल का नहीं हो रहा पालन, खुल-बंद रहे हैं दिल्ली के कई बाजार

By अंकित सिंह | Jul 05, 2021

देश में भले ही कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी जा रही है। लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी में भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी को देखते हुए बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि दिल्ली के कई ऐसे बाजार हैं जहां कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इन बाजारों में भीड़ बेकाबू नजर आ रही है जबकि कोरोना प्रोटोकॉल का बिल्कुल भी पालन नहीं होता दिखाई दे रहा है। यही कारण रहा कि दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में आज कुछ दुकानों को सील कर दी गई है। रविवार शाम एसडीएम ने दौरा हुआ था। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन होते हुए नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने कई दुकानों को सील करने के आदेश दिए थे। लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट के एक दुकानदार ने बताया कि SDM ने 5-6 दुकानें सील कर दी और रात को 12 बजे उन्होंने एक सर्कुलर जारी किया कि अगले आदेश तक मार्केट बंद रहेगा। हम सभी नियमों का पालन करेंगे। हमारी मार्केट को खोल देना चाहिए।

 

इसे भी पढ़ें: इस सप्ताह आएंगे दो कंपनियों के आईपीओ, 2,500 करोड़ रुपए से अधिक जुटने की उम्मीद

 

इससे पहले लक्ष्मीनगर इलाके के कई बाजारों को बंद करने का निर्देश दिया गया था। हालांकि दुकानों के लिखित आश्वासन के बाद उन्हें फिर से खोलने की इजाजत दी गई है। दूसरी ओर दिल्ली के मशहूर सदर बाजार के रुई मंडी को भी बंद करने का आदेश दिया गया है। 5 और 6 जुलाई को इसे बंद करने का आदेश दिया गया था। कई बाजारों में पाया जा रहा है कि ठेले वाले, वेंडर्स और आम पब्लिक कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America