कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में 522 नये मामले, कुल संख्या 8590

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 522 नये मामले सामने आए जिससे रोगियों की कुल संख्या अभी तक 8590 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने कहा कि राज्य में 27 और लोगों की मौत के साथ ही कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 369 हो गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1282 है।

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमित लोगोंका आंकड़ा 288 पर पहुंच गया। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। रविवार को संक्रमण के 34 मामले सामने आए थे जो एक दिन में कोविड-19 के मामलों का अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। रविवार की तुलना में सोमवार को मामलों में गिरावट देखने को मिली।

प्रमुख खबरें

मेरे लिए अमेठी और रायबरेली अलग-अलग नहीं : Rahul Gandhi

डूब रहे थे 20 पाकिस्तानी! भारत ने ऐसे बचाई जान, अरब सागर में नौसेना की कार्रवाई

अगर आपको भी इन चीजों के खाने से होती है क्रेविंग, तो शरीर में है विटामिन्स की कमी

12 Digit Masterstroke | Aadhaar Card कैसे बना भारत के नागरिक की पहचान, IT खुफिया टीम कौन थी, कैसे दिया गया इस पूरी योजना को अंजाम? यहां जानें सब कुछ