हजारा समुदाय को निशाना बना रहा पाकिस्तान, कोरोना के लिए बताया जिम्मेदार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2020

 वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (यूएससीआईआरएफ) ने पाकिस्तान में एक प्रांतीय सरकार द्वारा जानलेवा कोरोना वायरस फैलाने के लिए हाशिये पर पड़े कबायली अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाने की रिपोर्टों पर चिंता जताई है। यूएससीआईआरएफ ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में लॉकडाउन (बंद) के तहत हज़ारा समुदाय के दो इलाके—हज़ारा टाउन और मारी आबाद—को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। बयान में कहा गया है कि सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को हज़ारा बहुल इलाकों में जाने से रोक दिया है और हज़ारा पुलिस कर्मियों को इस संदेह में कथित रूप से जबरन छुट्टी पर भेज दिया है कि उन्हें अपने रिश्तेदारों से यह बीमारी लग सकती है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना से ट्रंप ने देशवासियों को किया आगाह, कहा- आने वाले दो सप्ताह 'बेहद मुश्किल'

आयोग की आयुक्त अनुरीमा भार्गव ने कहा, “हम इस बात से चिंतित हैं कि बलूचिस्तान में सरकारी अधिकारी पहले से उत्पीड़ित और हाशिये पर पड़े हज़ारा शिया समुदाय को इस स्वास्थ्य संकट के लिए कुर्बानी का बकरा बना रहे हैं।” उन्होंने कहा कि यह विषाणु, धर्म, जाति या सीमा नहीं पहचानता है और इसका इस्तेमाल किसी एक समुदाय के साथ भेदभाव के लिए नहीं किया जाना चाहिए। बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर लोगों ने कोरोना वायरस को “शिया वायरस” बताया। उन्हें इस बात की आशंका है कि ईरान से लौट रहे ज़ायरीन के जरिए यह फैला है। आयोग के आयुक्त जॉनी मूर ने कहा, “हम पाकिस्तान के हज़ारा शिया समुदाय को लेकर काफी फिक्रमंद हैं।” उन्होंने पाकिस्तान सरकार से आग्रह किया कि वह सभी लोगों को बचाने की दिशा में काम करे भले ही उनका मजहब या आस्था कुछ भी हो और सुनिश्चित करे कि सभी लोगों को समान रूप से इलाज मिले। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बुधवार को 2000 के पार चली गई। मुल्क में इस बीमारी ने 26 लोगों की जान ले ली है।

प्रमुख खबरें

Smriti Mandhana की सगाई की अंगूठी गायब! Palash Muchhal से शादी टलने के बाद भारतीय क्रिकेटर ने शेयर की पहली पोस्ट, फैंस हैरान

आर्म्स डील: रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट; कोर्ट ने ईडी को दिया 24 जनवरी का वक्त

Prabhasakshi NewsRoom: वैवाहिक बलात्कार को अपराध की श्रेणी में लाने के लिए Shashi Tharoor ने पेश किया विधेयक, बोले- महिला की ना का मतलब ना होना चाहिए

National Herald case डीके शिवकुमार को EOW का समन, बोले- सब कुछ साफ है, फिर क्यों जांच?