कोरोना वायरस के कारण भारत-ईयू सम्मेलन की तारीखें बदलेंगी: विदेश मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 05, 2020

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि इसी महीने होने वाले भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) शिखर सम्मेलन के कार्यक्रम को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पुनर्निर्धारित किया जाएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य अधिकारियों के परामर्श को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रुसेल्स यात्रा के कार्यक्रम को पुनर्निर्धारित करने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान में किसी भारतीय नागरिक के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने का किया अनुरोध

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में भारतीय दूतावास भारतीयों की मदद करने के लिए तैयार हैं। राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा को लेकर वैश्विक निकायों द्वारा की जा रही आलोचना पर कुमार ने कहा कि दिल्ली में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और कानून प्रवर्तन एजेंसियां अपनी ओर से ​​पूरी कोशिश कर रही हैं। दिल्ली हिंसा पर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन की आलोचनात्मक टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये उनके राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित हैं। अमेरिका-अफगान शांति समझौते के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के समग्र विकास के लिए भारत उसे समर्थन देना जारी रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान जा रहे चीनी पोत से कांडला बंदरगाह पर भारतीय अधिकारियों द्वारा ‘ऑटोक्लेव’ जब्त किए जाने पर भारत ने चीन को अपनी चिंताओं से अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि बरामद ‘ऑटोक्लेव’ का सैन्य इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

Delhi Politics । सड़क पर AAP, भाजपा दफ्तर की ओर किया कूच, Arvind Kejriwal ने बीजेपी पर लगाया ऑपरेशन झाड़ू चलाने का आरोप

Artificial intelligence के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा : CEO Red Hat

सनस्क्रीन से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई, रोजाना अप्लाई करें Sunscreen

स्टार जोड़ी सात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, पेरिस ओलंपिक की तैयारी हुई और पुख्ता