असम में कोरोना के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा, अबतक 595 व्यक्ति संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2020

गुवाहाटी। असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 47 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कुल मामले 595 पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी। गोलाघाट में संक्रमण के 21 मामले सामने आए हैं, मोरीगांव से आठ, नौगांव से पांच, लखीमपुर से चार, गोलपारा से तीन, कार्बी आंगलोंग से दो और होजई से एक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति में महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल में संक्रमण की पुष्टि हुई और दो लोगों में जीएमसीएच में संक्रमण की पुष्टि हुई। मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आए। गोलाघाट में 21, लखीमपुर में चार, आठ मोरीगांव में, गोलपारा में तीन, होजई में एक, एमएमसीएच में एक, कार्बी आंगलोंग में दो, नौगांव में पांच और जीएमसीएच में दो मामले सामने आए हैं।’’ कुल 595 मामलों में से, 526 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है , 62 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं, तीन अन्य राज्यों में चले गए हैं और चार की मौत हो गई है। असम में सड़क यात्रा प्रतिबंध हटने के बाद चार मई से 500 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 45 हजार के पार, अब तक 4167 लोगों की मौत 

सरमा ने कहा कि नए मरीजों में ज्यादातर ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों में आए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि बाहर से लोगों के आने के तुरंत बाद सभी के नमूनें एकत्र किए जाते हैं। इसके बाद उन्हें पृथक केंद्रों में भेज दिया जाता है। इसलिए असम में संक्रमण के अधिकतर मामले बाहर से आने वालों से जुड़े हैं, घरेलू संक्रमण से नहीं।’’ सड़क और रेल नेटवर्क द्वारा राज्य के बाहर से आने वाले सभी लोगों की जांच के लिए सरकार ने कोकराझार, गुवाहाटी, तेजपुर, जोरहाट और सिलचर में पांच जोनल जांच केन्द्र स्थापित किए हैं। असम ने अब तक 70,029 नमूनों का परीक्षण किया है और इनमें से 595 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

प्रमुख खबरें

America: कॉलेज परिसरों में फलस्तीन समर्थकों के प्रदर्शनों के दौरान 2100 से अधिक लोग गिरफ्तार

Rajasthan: पुलिस ने निर्दलीय विधायक को धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

Ashok Gehlot Birthday: अशोक गहलोत ने तय किया आम आदमी से सीएम तक का सफर, कहे जाते हैं राजनीति के जादूगर

Prime Minister Modi कोलकाता पहुंचे, शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे