गुजरात में कोरोना वायरस के मामले 30 हजार के पार, 18 और मरीजों की मौत, अबतक 1772 लोगों ने तोड़ा दम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2020

अहमदाबाद। गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 580 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों का आंकड़ा 30,000 पार कर गया तथा संक्रमण से 18 और मरीजों की मौत हो गयी। इसके पहले 21 जून को एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 580 नए मामले सामने आए थे। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में आए नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 30,158 हो गयी। इसी अवधि में संक्रमण से 18 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1772 हो गयी है। 

इसे भी पढ़ें: गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 

विज्ञप्ति के मुताबिक विभिन्न अस्पतालों से 532 लोगों को छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 22,038 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में कोविड-19 के वर्तमान में 6348 मामले हैं। कुल 3,51,179 लोगों की जांच की गयी है।

प्रमुख खबरें

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग