मिजोरम में कोरोना संक्रमण के 26 नए मामले, संक्रमितों की कुल तादाद 1500 के पार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 17, 2020

आइजोल। मिजोरम में 83 वर्षीय एक व्यक्ति समेत 26 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद बृहस्पतिवार को संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1500 को पार कर गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संक्रमण के नए मामलों में आइजोल जिले से 21, सेरछिप जिले से तीन और लुंगलेई तथा हनहथियल जिले से एक-एक मामला सामने आया। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के तीन जवान और मिजोरम सशस्त्र पुलिस के पांच कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं।  

इसे भी पढ़ें: सरकार ने कोरोना मृत्युदर को एक फीसदी से नीचे लाने का रखा लक्ष्य: स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन 

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,506 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि कोविड-19 के 567 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 939 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Kashmir में आतंक का डबल अटैक, शोपियां में पूर्व सरपंच को गोलियों से भूना, पहलगाम में जयपुर से आए दपंत्ति को बनाया निशाना

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav