तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के 1.14 लाख से अधिक मामले, अबतक 86,095 मरीज हो चुके हैं ठीक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2020

हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,795 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,14,483 हो गई। राज्य सरकार के एक बुलेटिन में बृहस्पतिवार को 26 अगस्त रात आठ बजे तक के आंकड़े दिये गए हैं, जिनमें कहा गया है कि राज्य में आठ और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 788 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सर्वाधिक 75,760 नए मामले, संक्रमितों की कुल तादाद 33 लाख के पार 

अधिकारी ने बताया कि राज्य में आए 2,795 नए मामलों में से 449 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से सामने आए हैं। इसके अलावा रंगारेड्डी से 268, नलगोंडा से 164, खम्मम से 152, करीमनगर से 136, वारंगल शहर से 132, मेडचल मल्काजगिरि से 113, सिद्दिपेट से 113 और निजामाबाद से 112 मामले सामने आए हैं। राज्य में अब तक कुल 86,095 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 27,600 का इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले अक्षत बांटकर भगवान राम का अपमान किया: Revanth Reddy

LSG vs MI IPL 2024: मुंबई को हराकर लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए दावा किया पक्का, मार्कस स्टोयनिस का बेहतरीन प्रदर्शन

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति