Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2025

अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को पंचायत और नगर निगम चुनावों के लिए मतगणना जारी है, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के सचिव तरु तालो के अनुसार 27 जिलों के 45 केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई

ईटानगर नगर निगम (आईएमसी) और पासीघाट नगर परिषद (पीएमसी) के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का उपयोग किया गया है, जबकि पंचायत चुनाव के लिए मतपत्रों की गिनती की जा रही है।

पंचायत चुनावों के लिए 186 जिला परिषद सदस्य (जेडपीएम) सीट की गिनती की जा रही है, जबकि कुल 245 सीट में से 59 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। ग्राम पंचायत (जीपी) श्रेणी में 6,227 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए, जबकि बाकी 1,947 सीट के लिए मतदान हुआ।

तालो ने बताया कि 15 दिसंबर को आईएमसी के 16 वार्ड और पीएमसी के आठ वार्ड के लिए चुनाव हुए थे जबकि ईटानगर में भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के चार उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।

राज्य में पंचायत चुनाव के लिए लगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए ईटानगर नगर निगम चुनाव में 51.39 प्रतिशत और पासीघाट नगर परिषद चुनाव में 60.95 प्रतिशत मतदान हुआ।

प्रमुख खबरें

जल जीवन मिशन के लिए जम्मू-कश्मीर को जल्द मिले लंबित फंड: सीएम की जल शक्ति मंत्री से मुलाक़ात

पश्चिम बंगाल में चुनावी गर्माहट तेज! PM मोदी का कोलकाता आगमन, राष्ट्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन व जनसभा का सिलसिला

Yes Milord: भारत की अखंडता के लिए चुनौती, सिर तन से जुदा पर कोर्ट का ऑर्डर आ गया

यात्री की चीखें, पायलट का गुस्सा! दिल्ली एयरपोर्ट पर मारपीट, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को किया गया सस्पेंड