दिल्ली के रानी बाग में झपटमारी और वाहन चोरी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2025

दिल्ली पुलिस ने बाहरी दिल्ली के रानी बाग इलाके में झपटमारी और वाहन चोरी की कई घटनाओं में कथित रूप से शामिल एक दंपति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार दंपति की पहचान राहुल उर्फ ​​मोटा (30) और उसकी पत्नी के रूप में हुई है, जो पहले दोपहिया वाहन चुराते थे, उनका इस्तेमाल झपटमारी एवं डकैती की वारदातों को अंजाम देने के लिए करते थे और फिर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की नजरों से बचने के लिए उन्हें (वाहनों को) लावारिस छोड़ देते थे।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने कहा, 25 जून को एक महिला ने पुलिस से शिकायत की कि जब वह ऋषि नगर के पास एक एरोबिक्स सेंटर जा रही थी, तब स्कूटर पर सवार एक पुरुष और एक महिला उसके पास आए। गुलाबी सूट पहने और पीछे बैठी महिला ने उसकी सोने की चेन छीन ली और पुरुष स्कूटर को तेजी से भगा ले गया।

शर्मा के मुताबिक, रानी बाग पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जांचकर्ताओं ने घटनास्थल और उसके आसपास तथा भागने के संभावित रास्तों पर लगे 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले।

शर्मा ने कहा, सीसीटीवी फुटेज में दिखा एक स्कूटर महिला के बताए वाहन के विवरण से मेल खाता था। जब हमने वाहन के पंजीकरण नंबर का पता लगाया, तो पता चला कि इसे निहाल विहार से चुराया गया था। उसी दिन (वाहन की) चोरी का मामला दर्ज कराया गया था।

शर्मा के अनुसार, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये संदिग्धों की का लोकेशन का पता लगाया, जिसके बाद वे नांगलोई पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक स्थानीय मुखबिर ने संदिग्धों की पहचान सुल्तानपुरी के रहने वाले राहुल उर्फ ​​मोटा और एक महिला के रूप में की।

शर्मा ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि दोनों उत्तम नगर के हस्तसाल में छिपे हुए हैं। उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?