आपसी विवाद के बाद दम्पति ने लगायी फांसी : पत्नी की मौत, पति की हालत नाजुक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2025

बिजनौर जिले में आपसी विवाद से क्षुब्ध पति—पत्नी ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति की हालत नाज़ुक बनी हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बुधवार को बताया कि कोतवाली देहात के रांडोंवाला गांव में मंगलवार रात शुभम और उसकी 27 साल की पत्नी त्रिवेणी में किसी बात को लेकर बहस हो गई। बात बढ़ने पर दोनों ने कमरा बंद कर पंखे के कुंडे के सहारे फांसी का फंदा लगा लिया।

उन्होंने बताया कि आहट मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर दोनों को फांसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक त्रिवेणी की मौत हो चुकी थी। वहीं, शुभम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों के दो छोटे बच्चे हैं। चतुर्वेदी ने बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब