मुजफ्फरनगर में कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से दंपति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2025

मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक दंपति की मौत हो गई और परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर फलौदा कट के पास आज एक कार के पलट जाने से उसमें सवार तुलसीराम गौड़ (60) और उनकी पत्नी संतोष (58)की मौत हो गई और परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुरकाजी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयवीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया औरदंपति के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। सिंह ने कहा कि यह हादसा उस समय हुआ जब पीड़ित कार से दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि कार का पिछला पहिया जाम हो गया, जिसके चलते गाड़ी का एक्सल टूट गया और वह पलट गई। एसएचओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र: मंत्री पंकजा मुंडे के PA अनंत गरजे गिरफ्तार, SIT को सौंपा जाएगा

दिल्ली से लंदन, वहां से जर्मनी...संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राहुल की यात्रा, बीजेपी ने बताया विदेशी नायक

Jammu Kashmir: कश्मीर घाटी में तापमान में गिरावट, पर्यटकों को बर्फबारी की उम्मीद

UP में बीजेपी का धर्मसंकट! साधु-संन्यासियों के लिए कैसे मुसीबत बना SIR?