Pune में ईवीएम के भंडारण के लिए खुली जमीन पर गोदाम बनाने से अदालत नाराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2024

बंबई उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को पुणे में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट मशीन के भंडारण के लिए गोदाम बनाने के वास्ते खुली जगह के रूप में आरक्षित भूमि के प्रस्तावित उपयोग पर नाराजगी जतायी।

मुख्य न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार उपाध्याय एवं न्यायमूर्ति आरिफ डॉक्टर की खंडपीठ ने कहा कि चिंता का विषय भूखंड के उपयोग में बदलाव नहीं, बल्कि जिले के अधिकारियों द्वारा कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बिना इसे करने का तौर-तरीका है, क्योंकि इस प्रक्रिया से गलत संकेत जा रहा है मुख्य न्यायाधीश उपाध्याय ने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि चुनाव कराना हमारे लोकतंत्र में एक व्यापक सार्वजनिक उद्देश्य है, लेकिन इसके लिए भी कानून का पालन किया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम इसकी अनुमति दे देते हैं तो अराजकता और क्या है।’’ पुणे लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना है। पुणे के रहने वाले प्रशांत रउल ने अदालत में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की थी, जिसमें दावा किया गया था कि पश्चिमी महाराष्ट्र शहर के रावेत में मेट्रो इको पार्क का इस्तेमाल ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का भंडारण करने के लिए एक गोदाम बनाने के लिए किया जाना प्रस्तावित है।

प्रमुख खबरें

Dating Issues । जो भविष्य में नहीं हो सकते आपके, उन लोगों से जुड़ने की कोशिश क्यों करता है दिल? । Expert Advice

शूटिंग के दौरान खुले में कपड़े बदलने पर Madhoo ने खोला राज, इसे 90 के दशक का सबसे शर्मनाक समय बताया

BCCI ने छह पूर्वोत्तर राज्यों में Indoor Cricket Academy की आधारशिला रखी

अमेरिका, कनाडा और अरब देशों से AAP को मिली 7.08 करोड़ रुपये की फंडिंग, गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट