अदालत ने सरकार से ब्लैक फंगस और सफेद फंगस से पीड़ित मरीजों का ब्यौरा मांगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2021

जबलपुर (मप्र)। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को प्रदेश में ब्लैक फंगस और सफेद फंगस संक्रमण एवं इस तरह की अन्य बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मामले में न्याय मित्र एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नमन नागरथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि 10 अगस्त को पारित अपने आदेश में उच्च न्यायालय ने राज्य स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को छह सितंबर तक इस संबंध में जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

इसे भी पढ़ें: उद्योग जगत से बातचीत के बाद ही एफटीए को अंतिम रूप दिया जायेगा: पीयूष गोयल

मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायमूर्ति वीके शुक्ला की खंडपीठ ने कहा कि हम मध्यप्रदेश सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को निर्देश देते हैं कि वह राज्य में ब्लैक फंगस, सफेद फंगस या इसी तरह की किसी अन्य प्रकार की बीमारी के मरीजों की संख्या के संबंध में सटीक जानकारी दें।

इसे भी पढ़ें: सिख विरोधी दंगे : एसआईटी ने 36 साल से बंद कमरे को खोलकर इकट्ठा किये सुबूत

नागरथ ने कहा कि उच्च न्यायालय ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रदेश में ऐसे सभी मरीजों को चिकित्सकों द्वारा निर्धारित एम्फोटेरिसिन बी इंजेक्शन और अन्य दवाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि दवाओं की कमी के कारण किसी मरीज को परेशानी न हो।

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई