कोर्ट ने CBI से दाती महाराज के खिलाफ दुष्कर्म मामले में जांच आगे बढ़ाने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 19, 2018

नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को सीबीआई को स्वयंभू बाबा दाती महाराज के खिलाफ बलात्कार के आरोपों में आगे जांच करने तथा यहां एक निचली अदालत में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वी के राव की पीठ ने साफ किया कि जांच रिपोर्ट, मामले को देख रहे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होनी चाहिए। पीठ ने पहले एजेंसी से रिपोर्ट उसे देने को कहा था।

 

बाबा के वकील ने दलील दी थी कि दंड प्रक्रिया संहिता के अनुसार जांच रिपोर्ट निचली अदालत के समक्ष दाखिल करनी चाहिए ना कि उच्च न्यायालय में। इसके बाद अदालत ने यह बात साफ की। उच्च न्यायालय ने वकील प्रदीप तिवारी के माध्यम से दाखिल कथित पीड़िता की याचिका का निस्तारण किया। याचिका में मामले में सीबीआई जांच की और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गयी थी। इसमें सभी पक्षों और सीबीआई के वकील से भी 26 नवंबर को आगे के निर्देशों के लिए मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया था।

 

उच्च न्यायालय ने पहले दाती के खिलाफ बलात्कार मामले की जांच दिल्ली पुलिस से सीबीआई को भेज दी थी। दाती महाराज ने बलात्कार की जांच सीबीआई को हस्तांतरित करने के अदालत के फैसले पर पुनर्विचार की मांग करते हुए याचिका दाखिल की थी। हालांकि अदालत ने 14 नवंबर को याचिका खारिज कर दी।

 

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई