भारत जोड़ो यात्रा में ‘KGF-2’ का गाना बजाकर फंसी कांग्रेस, कोर्ट ने दिया ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने का आदेश

By अभिनय आकाश | Nov 07, 2022

बेंगलुरु की एक वाणिज्यिक अदालत ने ट्विटर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसके जन आंदोलन 'भारत जोड़ो यात्रा' के ट्विटर हैंडल को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने का निर्देश दिया। कोर्ट की तरफ से ये आदेश एमआरटी म्यूजिक (वादी) द्वारा किए गए कॉपीराइट उल्लंघन के मुकदमे के बाद आया। फैसला देते हुए कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया पेश सामग्री के बाद यदि साउंड रिकॉर्ड के कथित अवैध उपयोग को प्रोत्साहित किया गया, तो वादी को एक अपूरणीय क्षति होगी और इससे बड़े पैमाने पर कॉपीराइट उल्लंघन को बढ़ावा मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: 'दुनिया के सभी पार्टी एक साथ आ जाए तो भी त्रिपुरा में बनेगी भाजपा की सरकार', असम सीएम का बयान

इससे पहले 4 नवंबर को  बेंगलुरू स्थित कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसके पास कन्नड़, हिंदी, तेलुगु और तमिल आदि में 20,000 से अधिक ट्रैक के संगीत अधिकार हैं। उसने क्लासिक पुराने संगीत को नवीनतम में से एक में हासिल करने के लिए भारी रकम का निवेश किया है। जिनमें साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक "केजीएफ चैप्टर 2" शामिल है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस फिल्म से गाने उठाए हैं और एमआरटी म्यूजिक की अनुमति/लाइसेंस मांगे बिना किसी भी तरह से इन गानों का इस्तेमाल राहुल गांधी की अपनी नवीनतम भारत जोड़ो यात्रा अभियान के मार्केटिंग वीडियो बनाने के लिए किया है। जिसके बाद कंपनी की तरफ से राहुल गांधी, सुप्रिया श्रीनेत और जयराम रमेश के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का केस दर्ज कराया गया। 

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन