रेयान इंटरनेशनल स्कूल हत्या मामनें में अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 06, 2018

गुरुग्राम। गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात वर्षीय छात्र की हत्या के आरोपी नाबालिक छात्र को जमानत मिलेगी या नहीं इसका फैसला अब 8 जनवरी यानि शोमवार को होगा। गुरुग्राम की अदालत में शनिवार को आरोपी नाबालिग छात्र की जमानत पर दोनों पक्षों ने जमकर बहस की। दोनों पक्षों ने अपने-अपने पक्ष रखें। दोनों पक्षों की बहस को सुनने के बाद न्यायाधीश जसबीर सिंह ने नाबालिग छात्र की जमानत पर फैसला सुरक्षित रख दिया। नाबालिक छात्र की जमानत पर अदालत द्वारा 8 जनवरी को फैसला सुनाया जायेगा। आरोपी छात्र भी रेयान इंटरनेशनल स्कूल का ही छात्र है। सीबीआई ने स्कूल में लगे सीसीटीवी के फुटेज और संदिग्ध गतिविधियों के कारण छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी छात्र अभी फरीदाबाद के बाल सुधारगृह में रखा है। इसके पहले आरोपी छात्र की तरफ से जमानत के लिए बाल न्यायालय में अर्जी लगायी गयी थी। 

 

गौरतलब है कि 8 सितम्बर को कक्षा दो के छात्र सात वर्षीय प्रद्युम्न की स्कूल में धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में पहले स्कूल के बस परिचालक अशोक को गिरफ्तार किया था। लेकिन प्रद्युम्न के परिजनों की मांग पर राज्य सरकार ने इस प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने का फैसला लिया। सीबीआई ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर कुछ छात्रों को अपने राडार पर रखा। इसके बाद सीबीआई ने प्राथमिक जांच के आधार एक छात्र को इस हत्याकांड के आरोप में गिरफ्तार किया। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार छात्र भी नाबालिक है।

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप