दक्षिण पश्चिम चीनी शहर में कोरोना का बढ़ रहा कहर, बिना लक्षण वाले आ रहे केस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2021

बीजिंग। म्यांमार की सीमा से लगते दक्षिण पश्चिम चीनी शहर रुइली में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 100 हो गयी है। इस बीच अधिकारियों ने शहर के 3,00,000 निवासियों के टीकाकरण के लिए अभियान तेज कर दिया है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार को 20 और नए मामलों की पुष्टि की, जिनमें से पांच लोगों में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे। शहर भर में 51 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनमें बीमारी के लक्षण हैं, जबकि 56 में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।

इसे भी पढ़ें: ईरान, वैश्विक ताकतें परमाणु समझौते में अमेरिका की वापसी का स्वागत करने को तैयार

चीन बिना लक्षण वाले संक्रमण के मामलों को अलग श्रेणी में रखता है। जिन मरीजों में बीमारी के लक्षण है, उनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है जबकि बिना लक्षण वाले मरीजों को पृथक-वास में रखा गया है। रूइली में सभी नागरिकों के टीकाकरण के लिए शुक्रवार को पांच दिवसीय अभियान की शुरुआत हुई। संक्रमितों में कुछ म्यांमा के नागरिक हैं और अधिकारियों ने शहर में रह रहे या काम कर रहे विदेशी नागरिकों के भी मुफ्त टीकाकरण की पेशकश की है।

प्रमुख खबरें

इरफान पठान का फूटा गुस्सा, कहा- टीम इंडिया में सेलेक्शन IPL से हो रहा, हमारे समय में घरेलू क्रिकेट से होता था

अगले साल होने वाली Champions Trophy के लिये PCB ने लाहौर, कराची, रावलपिंडी को चुना

दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना, जानें 400 गेट वाले इस एयरपोर्ट के बारे में

Omkareshwar Temple: इस ज्योतिर्लिंग में भगवान शिव और मां पार्वती करते हैं शयन, जानिए रहस्यमयी बातें