कोविड-19: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने जिलों में राहत कार्यों पर नजर रखने का जिम्मा मंत्रियों को सौंपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2020

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राहत कार्यों पर नजर रखने के लिए हर जिले के लिए एक मंत्री को नियुक्त किया है। सरकारी आदेशानुसार येदियुरप्पा बेंगलुरू शहरी जिले के प्रभारी होंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री डॉ. सी. एन. अवस्थी नारायण, लक्ष्मण सावदी और गोविंद करजोल क्रमश: रामनगर, रायचूर और बागलकोट के प्रभारी होंगे। मुख्यमंत्री सहित 25 मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभारी बनाया गया है। रमेश जारकीहोली, श्रीमंत पाटिल और के गोपालैया को हालांकि कोई जिला स्तरीय जिम्मेदारी नहीं दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 6600, अब तक 227 की मौत 

भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद कई मंत्रियों के अपने जिलों में जाकर कोविड-19 संबंधी राहत कार्यों पर नजर ना रखने की खबरों के बाद मंत्रियों को जिला स्तरीय जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री से एक संवददाता सम्मेलन में भी यह सवाल किया गया था, जहां उन्होंने मंत्री स्तर पर राहत कार्यों की निगरानी बढ़ाने का वादा किया था।

इसे भी देखें : कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की अच्छी पहल, मार्गदर्शन के हेल्पलाइन नंबर जारी 

प्रमुख खबरें

Sita Navami 2024: सीता नवमी पर इस तरह करें मां सीता की पूजा, दांपत्य जीवन में आएगी खुशहाली

हिमालयी देशों में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान : ICIMOD

CUET UG Exam: पहले दिन 75 प्रतिशत से अधिक अभ्यर्थी रहे उपस्थित

मोदी के रुख से सांप्रदायिक कटुता बढ़ने की आशंका : Sharad Pawar