कोविड-19 महामारी से जूझ रहे देश का उत्साह बढ़ा सकता है IPL: पार्थ जिंदल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन पार्थ जिंदल को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कोविड-19 महामारी से जूझ रहे देश में लोगों का उत्साह बढ़ाने में काफी बड़ी भूमिका अदा करेगा और उन्होंने जल्द ही इसके ‘लाइव एक्शन’ की वापसी की उम्मीद जतायी। आईपीएल को 29 मार्च को शुरू होना था लेकिन इस महामारी के चलते यह अनिश्चितकाल के लिये स्थगित हो गयी। जिंदल ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर ‘लाइव चैट’ के दौरान कहा, ‘‘कोविड-19 ने ‘लाइव’ खेलों को मुश्किल दौर में पहुंचा दिया है, विशेषकर प्रशंसकों के लिहाज से। ‘लाइव’ खेलों की इस तरह की जरूरत कभी भी महसूस नहीं की गयी और लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिये यह अहमियत रखता है।’’ 

इसे भी पढ़ें: अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण ने इस साल IPL आयोजन की उम्मीद जताई 

जिंदल ने कहा, ‘‘वैश्विक रूप से, ऐसे भी कई देश हैं जो इस महामारी से भारत से ज्यादा प्रभावित हुए हैं और वे धीरे धीरे अपनी राष्ट्रीय लीग जैसे इंग्लैंड में प्रीमियर लीग और जर्मनी में बुंदेसलीगा बहाल कर रहे हैं। अमेरिका में भी एनबीए की बहाली की बातें शुरू हो गयी हैं। मुझे लगता है कि देश का उत्साह बढ़ाने में आईपीएल की बड़ी भूमिका हो सकती है।’’ ऐसी भी अटकलें हैं कि आईपीएल का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में कराया जा सकता है जो विंडो टी20 विश्व कप के लिये निर्धारित है।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar