कोरोना संक्रमित ट्रंप 200 से अधिक लोगों से मिले! वायरस को हल्के में ले रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2020

ट्रेंट्रन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद न्यू जर्सी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बेडमिन्स्टर में ‘ट्रम्प नेशनल गोल्फ कोर्स‘’ में चंदा इकट्ठा करने के लिए आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले 200 से अधिक लोगों से सम्पर्क किया है। इस बीच, सॉमरसेट काउंटी के अधिकारी कार्यक्रम के लिए काम करने वाले लोगों से भी सम्पर्क कर रहे हैं, जिनमें से अधिकतर काउंटी में रहते हैं। अधिकारियों ने रविवार को जारी एक संयुक्त बयान में कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों और कर्मचारियों से अपने लक्षणों पर गौर करने को कहा, साथ ही निर्देश दिया कि अगर वे राष्ट्रपति ट्रम्प या उनके कर्मचारियों के नजदीक आए थे तो 14 दिन के लिए पृथक-वास में चले जाएं।ने बताया कि व्हाइट हाउस ने 206 अतिथियों की सूची भेजी थी।

इसे भी पढ़ें: COVID का इलाज करा रहे ट्रंप समर्थकों का अभिवादन करने गाड़ी में सवार होकर अस्पताल से बाहर निकले

 यह सूची उन्हें कब मिली यह बताने से उन्होंने इनकार कर दिया। उन्होंने सभी अतिथियों से कार्यक्रम के दिन के बाद से पांच से सात दिन तक जांच नहीं कराने को कहा है। बयान में कहा, ‘‘ हालांकि खतरा कम है, उससे पहले की गई जांच के परिणाम में संक्रमण की पुष्टि नहीं होती है तो भी निश्चित तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि कोविड-19 नहीं होगा।’’ व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जूड डीरे ने बताया कि राष्ट्रपति किसी दानदाता या कर्मचारी के करीबी संपर्क में नहीं आए। सीडीसी के दिशा-निर्देशों के तहत 15 मिनट से अधिक समय तक छह फिट से कम दूरी पर किसी व्यक्ति के संपर्क में आने पर उसे ‘‘करीब’’ माना जाता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति सभी प्रतिभागियों से छह फिट से अधिक दूरी पर थे।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज