माकपा ने साधा निशाना, कहा- भाजपा को सत्ता के लिये अपराधियों से भी हाथ मिलाने से गुरेज नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2019

नयी दिल्ली। माकपा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि है कि उसने हरियाणा में आपराधिक मामलों में आरोपी निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा के सहयोग से सरकार बनाने की पहल करके अपनी सत्तालोलुपता का जीता जागता सबूत पेश किया है।  माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा को सत्ता पाने के लिये अपराधियों से हाथ मिलाने से कोई गुरेज नहीं है। कांडा पर 2012 में एयर होस्टेज गीतिका शर्मा को आत्महत्या के लिये उकसाने सहित अन्य आपराधिक आरोप का मामला अदालत में लंबित है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा की लोकप्रियता पर ममता, अन्य विपक्षी नेता गलतफहमी दूर कर लें: विजयवर्गीय

कांडा ने भाजपा को हरियाणा में सरकार बनाने के लिये समर्थन देने की पेशकश की है। येचुरी ने कहा, ‘‘गंभीर आपराधिक मामलों में आरोपियों का भाजपा समर्थन लेगी। किसी तरह सत्ता में बने रहने के लिये ऐसे लोगों को भाजपा नेता दिल्ली लेकर आये। इनका मकसद किसी तरह सत्ता में बने रहना है।’’ इस बीच माकपा पोलित ब्यूरो ने भी भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त करने का आरोप लगाते हुये कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा ने राष्ट्रवाद और हिंदुत्व जैसे मुद्दों को चुनावी मुद्दा बनाया। हरियाणा चुनाव में पूरी तरह से कामयाबी नहीं मिलने पर अब भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश में है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया है। भाजपा को सरकार बनाने के निर्दलीय विधायकों के समर्थन की दरकार है। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra: मालिक के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक गिरफ्तार

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे