Kerala के पलक्कड़ में माकपा समर्थक पार्टी कार्यालय में फंदे से लटका मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2025

केरल के पलक्कड़ में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के स्थानीय निकाय चुनाव कार्यालय में रविवार को पार्टी के एक समर्थक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कोट्टक्काड के पाडलिक्काड निवासी सिवन (40) के रूप में हुई है।

घटना के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, सुबह 7:30 बजे के आसपास माकपा के अस्थायी चुनाव कार्यालय में सिवन के शव को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस के अनुसार, सिवन के परिवार ने बताया कि वह रविवार तड़के घर से निकला था और कुछ स्थानीय लोगों ने उसे सुबह लगभग पांच बजे पडालिक्कड बस अड्डे के पास देखा था।

पुलिस ने संदेह जताया कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है। हालांकि, उसने कहा कि अभी तक मौत के पीछे की वजह नहीं पता चल सकी है। एक अधिकारी ने बताया कि मलमपुझा पुलिस ने इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच के तहत परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जाएंगे और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई