जोशीमठ के बाद अब उत्तर प्रदेश के बागपत के मकानों में आई दरार, जिलाधिकारी ने कहा- पानी के रिसाव के कारण हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2023

बागपत (उत्तर प्रदेश)। शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में करीब आधा दर्जन मकानों में एकाएक दरार आने के मामले में प्रशासन द्वारा करायी गयी जांच में सामने आया है कि पानी की पाइप लाइन में रिसाव के कारण ऐसा हुआ है। शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले के कुछ मकानों में दरार आने के मामले में जिलाधिकारी बागपत राजकमल यादव ने शनिवार को बताया, ‘‘पानी की पाइप लाइन से पानी रिसाव के कारण मकानों में दरारें आई हैं। कुछ लोगों ने नगर पालिका को सूचित किए बगैर पाइपलाइन से निजी कनेक्शन लिया हुआ है, उन्हीं में से किसी में पानी रिसाव हुआ है।’’

इसे भी पढ़ें: CBI Raid On Manish Sisodia House | दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर CBI का छापा, ट्वीट करके दी जानकारी

उन्होंने बताया कि इन लोगों द्वारा पानी की पतली पाइपों का उपयोग किया गया है, संभव है कि इन पाइपों पर दबाव पड़ने के कारण रिसाव हो रहा हो। उन्होंने बताया कि पानी के रिसाव के कारण इलाके के पांच-छह मकानों में दरारे आई हैं। फिलहाल, पानी के रिसाव को बंद करा दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह के अन्दर शहर के ठाकुरद्वारा मोहल्ले में करीब आधा दर्जन मकानों में एकाएक दरार आ गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव द्वारा दरार आने वाले मकानों का निरीक्षण कर राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए गये थे।

इसे भी पढ़ें: बहुत खास होती है कश्मीर की काराकुल टोपी, भीषण से भीषण ठंड से भी बचाने की रखती है क्षमता

अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान ने बताया कि ठाकुरद्वारा मोहल्ले के सभी मकानों में जाकर उनकी स्थिति की समीक्षा की गई और परिवार के लोगों से बातचीत की गई। एडीएम ने बताया कि वहां की पूरी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर का कहना है जिनके मकानों में दरारें आईं हैं, उनको नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Jammu and Kashmir: पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, कई जवानों के घायल होने की आशंका

RCB vs GT IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

Prajwal Revanna Sex Scandal: अपहरण मामले में फंसे प्रज्वल के पिता, एचडी रेवन्ना को SIT ने किया गिरफ्तार

20 साल बाद संजय निरुपम की हुई घर वापसी, महायुति को कितना होगा फायदा?