Virat Kohli को लेकर दिवानगी हो तो ऐसी, भारत-श्रीलंका मैच के बाद दुकानदार ने बिरयानी पर दिया 88% डिस्काउंट

By अंकित सिंह | Nov 03, 2023

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक नॉन-वेज बिरयानी विक्रेता ने गुरुवार को बेचे गए व्यंजनों पर 88 प्रतिशत की भारी छूट दे दी और इसका कारण आपको आश्चर्यचकित कर देगा। दरअसल, दुकान के मालिक मोहम्मद दानिश रिज़वान भारत के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। विराट ने गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-श्रीलंका मैच के दौरान 88 रन बनाए। इससे खुश दानिश रिज़वान ने 88 प्रतिशत की भारी छूट की घोषणा कर दी। 

 

इसे भी पढ़ें: IND vs SL Playing XI: श्रीलंका के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, गेंदबाजी में बदलाव के आसार नहीं


बिरयानी की दुकान पर एक बैनर प्रदर्शित किया- 'मकबुल बिरयानी का विराट कोहली फैन ऑफर'। मैच के दौरान विराट कोहली द्वारा बनाए गए रनों की संख्या के बराबर छूट की पेशकश के बाद ग्राहकों की भारी भीड़ जमा हो गई। लागू ऑफर के तहत रिजवान ने 60 रुपये की प्लेट सिर्फ 7 रुपये में बेची। विवरण के अनुसार, रिजवान ने ऑफर का लाभ पाने के लिए ग्राहकों को पहले से पंजीकरण करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा विश्व कप के दौरान किसी भी टीम के खिलाफ सभी भारतीय मैचों के लिए इसी तरह की पेशकश जारी रहेगी।

 

इसे भी पढ़ें: ICC ODI Ranking: शाहीन बने नंबर वन वनडे गेंदबाज, रोहित शर्मा को भी हुआ फायदा


अपने द्वारा दिए गए डिस्काउंट पर टिप्पणी करते हुए, रिजवान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विराट कोहली दोहरा शतक बनाएंगे और उन्हें अपने सभी ग्राहकों को दो प्लेट बिरयानी परोसने का मौका मिलेगा। दुकान के मालिक ने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में ग्राहकों ने पहले ही चल रहे ऑफर के लिए अपना पंजीकरण करा लिया है। रिजवान ने कहा कि उनके लगभग 200 ग्राहकों ने गुरुवार को रियायती मूल्य पर बिरयानी का आनंद लिया, जबकि लगभग 180 ग्राहक पहले ही इस ऑफर के लिए आवेदन कर चुके हैं।

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप