CRC Noida में वाणिज्यिक परियोजना में 810 करोड़ रुपये निवेश करेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 06, 2023

जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी सीआरसी समूह नोएडा में वाणिज्यिक परियोजना विकसित करने के लिए अगले चार साल में 810 करोड़ रुपये निवेश करेगी। सीआरसी समूह ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने उत्तर प्रदेश निवेश कार्यक्रम के तहत परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके जरिये प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से 9,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

कंपनी अपनी विशेष उद्देश्यीय इकाई आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर पार्क के जरिये नोएडा के सेक्टर 140ए में अंतरराष्ट्रीय स्तर की एकीकृत सूचना प्रौद्योगिकी/सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध वाणिज्यिक परियोजना का विकास करेगी। नोएडा स्थित सीआरसी समूह के निदेशक (विपणन और व्यवसाय प्रबंधन) सलिल कुमार ने कहा कि परियोजना में अनुमानित निवेश 810 करोड़ रुपये है। इसमें भूमि और विनिर्माण खर्च शामिल हैं। कुमार ने कहा कि रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण रेरा की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी अगले 40 महीनों में इस परियोजना को पूरा कर लेगी।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार