टेस्ट क्रिकेट में हम जहां है उसका श्रेय विराट को जाता है, टीम को आगे ले जाना चाहता हूं: रोहित शर्मा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2022

मोहाली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की उनके100वें टेस्ट से पूर्व सराहना करते हुए कहा कि इस प्रारूप में टीम को अच्छी स्थिति में लाने का पूरा श्रेय उन्हें जाता है। शुक्रवार से यहां श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट के साथ रोहित भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पारी का आगाज करेंगे। टेस्ट कप्तान के रूप में मैच से पहले अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में रोहित ने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हम काफी अच्छी स्थिति में हैं। इस प्रारूप में हम जहां है उसका पूरा श्रेय विराट को जाता है। इतने वर्षों मे उसने टेस्ट टीम के साथ जो किया है वह देखने में शानदार था। ’’

इसे भी पढ़ें: मां की मौत से आहत रवींद्र जडेजा ने बना ली थी क्रिकेट से दूरी, बहन के सपोर्ट से बने टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर!

उन्होंने कहा, ‘‘उसने जहां चीजों को छोड़ा है मुझे वहां से आगे ले जाना होगा। मुझे सही खिलाड़ियों के साथ सही चीजें करनी होंगी।’’ इस समय विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की भारत की संभावनाएं काफी प्रबल नहीं हैं लेकिन रोहित ने कहा कि टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘टीम अच्छी स्थिति में है। हां हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में बीच में चल रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि पिछले दो या तीन साल में हमने कुछ गलत किया है।’’ रोहित ने जब कोहली की सराहना की तो इसमें आपसी सम्मान भी नजर आया। उन्होंने कहा, ‘‘उसके लिए सफर शानदार रहा है और पदार्पण करने के बाद लंबा सफर। अब अपना 100वां टेस्ट खेलना शानदार अनुभव है। इस प्रारूप में उसने शानदार प्रदर्शन किया है, टीम जिस तरह आगे बढ़ रही थी उसने उसमे काफी चीजें बदली, इसे देखना शानदार रहा।’’ रोहित ने कहा, ‘‘उसका सफर शानदार रहा है और हम इसे निश्चित तौर पर उसके लिए विशेष बनाना चाहते हैं। हम सभी इसके लिए तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि पांच दिन अच्छा क्रिकेट देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: अखिलेश बोले- नौकरियां नहीं देनी पड़े इसलिए देश की संपत्तियों को बेच रही भाजपा

दर्शक विराट को देखने के लिए मैदान पर आएंगे और यह शानदार है।’’ रोहित की नजर में कोहली के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ चरण 2018 का आस्ट्रेलिया दौरा रहा जहां भारत ने टेस्ट श्रृंखला 2-1 से जीती। उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के रूप में हमने 2018 में आस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीती। यह बड़ी श्रृंखला थी और विराट हमारा कप्तान था।’’ कोहली के 27 शतक में से रोहित की नजर में उनका सर्वश्रेष्ठ शतक 2013 में दक्षिण अफ्रीका के पहले दौरे पर जड़ा था। रोहित ने कहा, ‘‘बल्लेबाज के रूप में मुझे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2013 में उसका शतक (जोहानिसबर्ग में) याद है। हम जिस पिच पर खेले थे वह काफी चुनौतीपूर्ण थी और हमें डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, वर्नन फिलेंडर और जैक कालिस जैसे गेंदबाजों का सामना करना था जो आसान नहीं था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उछाल भरी पिच थी और हम सभी दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे। उसने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में 90 के आसपास रन बनाए।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘मेरे लिए वह शतक सर्वश्रेष्ठ था। इसके बाद 2018 में पर्थ में लेकिन 2013 का शतक पर्थ के शतक को पछाड़ देता है।

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई