Cricket Australia ने किया खिलाड़ियों के वेतन में इजाफा

By रितिका कमठान | Apr 03, 2023

ऑस्ट्रेलिया में अब क्रिकेट की दुनिया में नया इतिहास लिखने की तैयारी हो रही है। यहां खिलाड़ियों के वेतन में इजाफा किए जाने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तैयारी शुरू कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस बढ़ोतरी को सिर्फ पुरुषों की टीम के लिए ही नहीं बल्कि महिलाओं की टीम के लिए भी जारी करेगा। इस संबंध में एमओयू भी साइन किया गया है।

खिलाड़ी यूनियन के साथ पांच साल के समझौते के तहत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी घरेलू टी20 लीग के लिए वेतन सीमा में 50 प्रतिशत और महिला राष्ट्रीय टीम के न्यूनतम और औसत वेतन में 25 प्रतिशत का इजाफा करने की तैयारी में है। 

इस बढ़ोतरी के बाद पुरुष बिग बैश लीग (बीबीएल) में प्रत्येक टीम के लिए वेतन सीमा बढ़कर 30 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (20 लाख अमेरिकी डॉलर) हो जाएगी। दरअसल खेल के ऑस्ट्रेलियाई प्रशासक सर्वश्रेष्ठ स्थानीय प्रतिभा को अपने साथ जोड़े रखने का प्रयास करने के अलावा शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी अपने यहां लाना चाहते हैं। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, ‘‘हमें पता है कि वैश्विक क्रिकेट के बदलते हुए परिवेश में बीबीएल को बेहद प्रतिस्पर्धी बनाए रखना सुनिश्चित करने की जरूरत है।’’ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने समझौते के समय के दौरान पेशेवर महिला क्रिकेटरों को भुगतान में 66 प्रतिशत इजाफा करने की घोषणा करते हुए कहा कि विश्व चैंपियन टीम में शामिल शीर्ष अनुबंध धारक में राष्ट्रीय और महिला बीबीएल करार तथा भारत और इंग्लैंड में करार सहित सालाना 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर कमाने की क्षमता है।

नए एमओयू के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई पुरुष और महिला क्रिकेटर अगले पांच वर्षों के दौरान लगभग 624 ऑस्ट्रेलियन मिलियन डॉलर कमाएंगे, जो की वर्तमान में मिलने वाली राशि से 26 प्रतिशत तक अधिक है। महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को 133 ऑस्ट्रेलियन डॉलर का भुगतान होगा जो पहले 80 मिलियन डॉलर हुआ करता था। ये राशि अब 25 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी। 

राष्ट्रीय अनुबंध हासिल करने वाली महिला खिलाड़ियों की संख्या में भी इजाफा होगा और इसमें 15 की जगह 18 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। घरेलू स्तर पर राज्य और महिला बीबीएल अनुबंध में महिला खिलाड़ियों का औसत वेतन एक लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर होगा। बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई भी महिला क्रिकेट के ढांचे को बेहतर करने के इरादे से बड़ा कदम उठा चुका है। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड भी महिला क्रिकेट के उत्थान के लिए कदम बढ़ा चुका है। 

प्रमुख खबरें

Unnao rape case में सेंगर की सजा के निलंबन को Supreme Court में चुनौती देगी CBI

न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर अरावली में नए पट्टे बांट रही है भजनलाल सरकार : Ashok Gehlot

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला

NHAI को सार्वजनिक इनविट के रूप में राजमार्ग इन्फ्रा इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के लिए SEBI से मंजूरी मिली