By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2025
ओड़िशा के मुख्यमंत्री मोहन चरणा माझी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने अपने 18 महीने के शासन के दौरान किसी भी अपराधी को राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध के मामलों की चिंता है।
माझी ने विधानसभा में गृह विभाग की अनुदान मांगों पर बहस का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, “सदन के कई सदस्यों ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की। मैं उनसे सहमत हूं। महिलाओं के खिलाफ हिंसा बहुत चिंताजनक है। मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि महिलाओं के खिलाफ कोई भी घटना न हो। लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हो रही हैं। फिर भी, सरकार ने ऐसे मामलों में कत्तई बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है।”
विपक्षी बीजू जनता दल (बीजेडी) और कांग्रेस ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए गंजाम जिले के गोपालपुर में गैंगरेप, पुरी जिले के बलीहारचंडी में मामला, बालासोर में यौन उत्पीड़न के मामले पर छात्रा की आत्मदाह और पुरी जिले के बालांगा में नाबालिग लड़की की आत्मदाह जैसी घटनाओं का जिक्र किया।
मुख्यमंत्री ने जवाब दिया, “जो लोग आज महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर सरकार पर उंगली उठा रहे हैं, मैंने उनसे एक सरल सवाल पूछा कि मुझे केवल एक ऐसा मामला बताएं, जिसमें आरोपी को जानबूझकर गिरफ्तार न किया गया हो या राजनीतिक संरक्षण दिया गया हो।”
माझी ने कहा कि वह ऐसे कई मामले बता सकते हैं, जिनमें पिछली सरकार ने आरोपियों को संरक्षण दिया था। उन्होंने कहा, “महिलाओं के खिलाफ हिंसा में शामिल अपराधी को एक माफ नहीं किया जाएगा।