क्रॉप टॉप को स्टाइल करने के 3 आसान तरीके, हर जगह होंगी सिर्फ आपकी बातें!

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 25, 2025

आमतौर पर महिलाएं कपड़ों को लेकर काफी परेशान रहती हैं क्या यूनिक और हटके आउटफिट पहनें। महिलाएं अक्सर कपड़े पहनकर काफी बोर हो जाती है। यदि आप भी उन्हीं महिलाओं में से जो एक जैसे कपड़े पहनकर बोर हो गई हैं और कुछ यूनिक ट्राई करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। हम आपको बताएंगे कि कैसे आप क्रॉप टॉप का इस्तेमाल कर अपने लुक को सबसे अलग बना सकती हैं।

 

स्कर्ट के साथ वियर करें क्रॉप टॉप


आजकल स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप पहनना काफी ट्रेंड में है। अपने लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट वियर कर सकती है। यह आपके लुक काफी डिफरेंट बना देंगा। इस आउटफिट के साथ आप एक्सेसरीज भी वियर कर सकते हैं।


क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स


अगर आप शॉर्ट्स के साथ क्रॉप टॉप पहनते हैं, तो इससे आपका लुक और भी सुंदर नजर आएगा। इस आउटफिट में आप काफी गॉर्जियस बनेंगे। आप चाहें तो इसके साथ श्रग भी पहन सकते हैं। आप अपने लुक को पूरा करने के लिए मैचिंग एक्सेसरीज भी पहन सकते हैं।


क्रॉप टॉप के साथ स्लिट कट स्कर्ट


अपने लुक को खास बनाने के लिए आप क्रॉप टॉप के साथ स्लिट कट स्कर्ट पहन सकते हैं। स्कर्ट को आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। आउटफिट में किसी भी ट्रिप के दौरान पहन सकती हैं, यह आपके लुक एलिगेंट टच देगा।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त