CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

By दिव्यांशी भदौरिया | Dec 14, 2025

नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी हर साल देशभर की विभिन्न यूनिवर्सिटी/संस्थानों में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा अयोजित की जाती है। जिन छात्रों को पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने की सोच रहे उनके लिए यह खबर बेहद काम की हो सकती है। दरअसल, NTA ने CUET PG 2026 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी 14 दिसंबर से शुरु कर दिए गए हैं। ऐसे में इच्छुक स्टूडेंट्स जो अगले सत्र में पीजी कोर्स करने सोच रहे हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।  


कौन कर सकता है अप्लाई?


सीयूईटी पीजी 2026 परीक्षा में भाग लेने के लिए छात्र का स्नातक उत्तीर्ण होना जरुरी है। इसके अलावा जो छात्र ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में अध्ययन कर रहे हैं वे भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है।


क्या है एप्लीकेशन प्रॉसेस?


- सबसे पहले आप सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2026 भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg/ पर जाएं।


- अब होम पेज पर LATEST NEWS में Registration for CUET(PG)-2026 is LIVE! क्लिक करें।


- इसके बाद नए पेज पर पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।


- रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल को भरके फॉर्म को पूरा कर सकते हैं।


- आखिर में निर्धारित फीस को जमा करें।


- अब फॉर्म सबमिट करें और इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।


एप्लीकेशन फीस


आवेदन करने वाले छात्रों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। जनरल वर्ग को 1400 रुपये शुल्क देना है, ईडब्लूएस, ओबीसी वर्ग को 1200 रुपये, एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1100 रुपये और पीएच कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा। इसके अलावा, एडिशनल टेस्ट पेपर चार्ज जनरल से 700 रुपये एवं अन्य कैटेगरी से 600 रुपये लिया जाएगा। विदेशी छात्रों को 7000 रुपये एवं एडिशनल पेपर के लिए 3500 रुपये देने होंगे। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 

प्रमुख खबरें

T20 World Cup 2026 में Pakistan पर सस्पेंस, Iceland Cricket ने ICC-PCB पर कसा तंज

WPL 2026 Final में RCB, Grace Harris के तूफान में उड़ी UP, एकतरफा मुकाबले में रौंदा

Shivam Dube की विस्फोटक पारी से मिली उम्मीद, हार में भी भारत को दिखा भविष्य का संकेत

U-19 World Cup: हार के बाद Bangladesh का ICC पर बड़ा आरोप, खराब Schedule को बताया वजह