श्रीनगर के भीतरी इलाकों में कर्फ्यू, जनजीवन बाधित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2016

श्रीनगर। श्रीनगर के भीतरी इलाकों में एहतियाती उपाय के रूप में आज कर्फ्यू जारी है। साथ ही घाटी में 97वें दिन आज जनजीवन प्रभावित हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर शहर के पांच थाना क्षेत्र अन्तर्गत इलाकों में कर्फ्यू जारी है। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में नाउहट्टा, खानयानर, रैनवारी, सफकदल और महराज गंज थाना क्षेत्र में लोगों की गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी है।

 

अधिकारी ने बताया कि कश्मीर में कहीं अन्य लोगों की गतिविधियों पर कोई प्रतिबंध नहीं हैं। पूरी घाटी में धारा 144 सीआरपीसी के तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध जारी है। उन्होंने बताया कि लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ाने और कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है ताकि लोग बिना भय के अपना दैनिक कामकाज कर सकें। यहां के व्यापारिक गतिविधियों के केन्द्र लाल चौक के इर्द-गिर्द सहित शहर के सिविल लाइन्स इलाकों में निजी वाहनों और ऑटो रिक्शाओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

 

हालांकि, दक्षिण कश्मीर में आठ जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में लगातार 97वें दिन जनजीवन प्रभावित हुआ है। अशांति के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के साथ संघषरें में दो पुलिसकर्मी सहित 84 लोगों की जान चली गयी और हजारों लोग घायल हुये हैं। अशांति का चौथा महीना शुरू हो गया है और दुकानें, व्यापारिक प्रतिष्ठानें, पेट्रोल पंप और शैक्षणिक प्रतिष्ठान बंद है जबकि सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद है। अलगाववादियों द्वारा सप्ताह के कुछ दिनों में समय-समय पर छूट की घोषणा के दौरान दुकान और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खुल रहे हैं।

 

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील