Dance Deewane Juniors की जज नोरा फतेही ने बारिश में भीगकर दिखाए जबरदस्त डांस मूव्स, देखने वाले हुए मदहोश

By एकता | Mar 23, 2022

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने जबरदस्त डांस से सबके दिलों को धड़कानें वाली अभिनेत्री नोरा फतेही अपने फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आयी हैं। अभिनेत्री जल्द ही शो डांस दीवाने जूनियर्स में बटोर जज नजर आने वाली हैं। इस बात की पुष्टि बीते दिन डांस दीवाने जूनियर्स के मेकर्स ने शो का पहला प्रोमो जारी करके दी है। शो के प्रोमो को देखकर लोग काफी एक्ससिटेड नजर आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: रिवीलिंग ड्रेस में मुंबई की सड़कों पर घूमती नजर आईं अभिनेत्री उर्फी जावेद, फैशन सेंस देखकर लोगों ने किया जमकर ट्रोल


बीते दिन कलर टीवी ने अभिनेत्री-डांसर नोरा फतेही को टैग करते हुए अपने आने वाले शो डांस दीवाने जूनियर्स का 42 सेकंड का एक प्रोमो शेयर किया। शेयर करते हुए कलर टीवी ने कैप्शन में लिखा, "@norafatehi और जूनियर्स के साथ आएगी नेक्स्ट लेवल डांस की दीवानगी! क्या आप दीवानगी मोर और डांस हार्डकोर के लिए तैयार हैं? आ रहा है #DanceDeewaneJuniors जल्द ही, #Colors पर।"

 

 

 

इसे भी पढ़ें: जीन्स के बटन खोलकर उर्फी जावेद ने करवाया हॉट फोटोशूट, खूबसूरती पर ट्रोलर्स भी हार बैठे अपना दिल, देखें वायरल तस्वीरें


शो के प्रोमो की शुरुआत एक क्लासरूम से होती है जहाँ नोरा फतेही बच्चों को पढ़ा रही होती हैं। स्कूल की घंटी बजती है और बॉलीवुड का सदाबहार गाना 'टिप टिप बरसा पानी' की धुन बजने लगती है। गाने के शुरू होते ही क्लासरूम की एक लड़की डांस करने लगती है। लड़की को डांस करता देख नोरा फतेही भी उसके साथ डांस करने लगती है और क्लासरूम एक डांस स्टेज में बदल जाता है। फिर स्टेज पर बारिश होने लगती है और नोरा फतेही पूरी तरह से भीग जाती है और फिर अभिनेत्री गाने 'टिप टिप बरसा पानी' पर जमकर थिरकती है। प्रोमो के आखिर में नोरा शो डांस दीवाने जूनियर्स की टैगलाइन 'दीवानगी मोर, डांस हार्डकोर' बोलती नजर आती है।

 

इसे भी पढ़ें: देसी अवतार में नजर आईं अभिनेत्री रुबीना दिलैक, साड़ी पहनकर फैंस पर बरपाया कहर, देखें तस्वीरें


शो डांस दीवाने जूनियर्स के प्रोमो ने जहाँ एक तरफ लोगों को अपना दीवाना बना लिया है, वहीं दूसरी तरफ नोरा फतेही ने पानी में भीगते हुए अपने सेक्सी डांस मूव्स से लोगों के दिलों में आग लगा दी हैं। शो के इस प्रोमो को अबतक नौ लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। नोरा फतेही के फैंस शो को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और इस बात का अंदाजा आप कमेंट सेक्शन के कमेंट देखकर लगा सकते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: मैटरनिटी फोटोशूट में कॉमेडियन भारती सिंह ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, खूबसूरती के कायल हुए लोग


अभिनेत्री नोरा फतेही के अलावा अभिनेत्री नीतू कपूर और कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी भी डांस दीवाने जूनियर्स को जज करते नजर आएंगे। इस शो से नीतू कपूर छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू करेंगी। इस बात की पुष्टि कलर टीवी ने शो का दूसरा प्रोमो जारी करके दी। इस प्रोमो में नीतू कपूर अपने बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर के गाने 'बदतमीज दिल' पर कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।


प्रमुख खबरें

नायडू का दावा, भारत की सभ्यतागत शक्ति और युवा बल बनेगा विश्वगुरु, आरएसएस के प्रयासों की सराहना

मोहन भागवत बोले: भारत को सिर्फ महाशक्ति नहीं, विश्व गुरु बनने का समय आया

वोटर लिस्ट डाउनलोड: SIR प्रक्रिया जारी- ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे प्राप्त करें, लिस्ट में नाम कैसे देखें? जानें पूरी जानकारी

शनि की साढ़ेसाती 2026: मेष राशि वालों के लिए चुनौतियां और समाधान, जानें ज्योतिषीय उपाय