डेनमार्क के राजदूत ने की तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात, शिक्षा-हरित ऊर्जा में सहयोग पर चर्चा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2025

 भारत में डेनमार्क के राजदूत रासमस अबिल्डगार्ड क्रिस्टेंसन ने यहां तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी से मुलाकात की और जलवायु स्थिरता, शिक्षा, हरित ऊर्जा और किसानों तथा महिलाओं के सशक्तीकरण सहित कई क्षेत्रों में सहयोग की संभावना पर चर्चा की।

रेड्डी ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि क्रिस्टेंसन ने शुक्रवार शाम यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उन्होंने तथा रॉयल डेनिश दूतावास ने राज्य सरकार के ‘तेलंगाना राइजिंग 2047’ में भागीदार बनने के लिए बहुत उत्सुकता दिखाई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ भारत में डेनमार्क के राजदूत रासमस अबिल्डगार्ड क्रिस्टेंसन के साथ अद्भुत बैठक हुई और डेनमार्क-तेलंगाना साझेदारी को मजबूत करने और इसे आगे बढ़ाने की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची